टी-20 वल्र्ड का कप के पहले सेमीफाइनल मे मात्र इतने रनो पर अफगानिस्तान की पूरी टीम लौटी पेवेलियन
साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी
चंडीगढ़, 27 जून (विश्ववार्ता) आज टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हो रहे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन यह फैसला उलट पलट गया और पूरी अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों के सामने 11.5 ओवर में 56 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के लिए इस दौरान मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज़्यादा 10 रन बनाए. उमरजई इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने टीम के लिए दहाई का आंकड़ा पार किया।
दोनों टीमों के कप्तान अपने-अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किए हैं।