टी-20 वल्र्ड कप मे कल होगा भारत व पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
पूरी दुनिया मे फैंस को बेसब्री से इंतजार
भारतीय टीम की ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
चंडीगढ, 8 जून: (विश्ववार्ता) दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को जिस घडी का इंतजार था आखिरकार वह आ गई है। आईसीसी टी20 वल्र्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में कल खेला जाएगा। दोनों देशों के फैंस इस रोमांचक मुकाबले का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब वह घड़ी लगभग आ चुकी है।
भारत व पाकिस्तान के मैच में दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहती है और फैंस भी अपनी-अपनी टीमों से ऐसी ही उम्मीद रखते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में कई खिलाडिय़ों के बीच सीधा घमासान देखने को मिलेगा, जो इस मैच को और भी अधिक रोमांचक बना देगा। आइए जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में किन खिलाडिय़ों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।
आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे। ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स की जोड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकती है। आयरलैंड के खिलाफ रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मैच में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी तरफ कोहली बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। तीसरे नंबर पर एक बार फिर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। पंत ने पिछले मैच में कई दमदार स्ट्रोक लगाए। विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी पंत को मिल सकती है।
चौथे नंबर पर टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है। सूर्या के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ऑलराउंडर्स के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को जगह मिल सकती है। ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। इसके अलावा हार्दिक और दुबे जैसे प्लेयर्स जरूरत पडऩे पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चांस मिल सकता है। स्पिनर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है। कुलदीप पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह टी20 क्रिकेट में काफी किफायती साबित होते हैं।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वल्र्ड कप के इतिहास में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 6 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ एक बार बाजी मारी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 वल्र्ड कप 2021 में 10 विकेट से मैच जीता था।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।