भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी
बीसीसीआई ने किया बडा ऐलान
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) टीम इंडिया किसी भी सूरत में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगर हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं माना, तो टीम इंडिया टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। अगर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट होस्ट नहीं किया, तो भारत इसकी मेजबानी के लिए भी तैयार है।
भारत सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी करवाने से मना किया तो भारत इसकी मेजबानी करेगा। अगर ICC ने भारत को मेजबानी सौंपी तो सरकार की ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा।
आईसीसी ने *आज मीटिंग बुलाई है, जिसमें वेन्यू को लेकर फाइनल फैसला लिया जाएगा। भारत सरकार ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। सरकार ने बीसीसीआई से आईसीसी में अपने तर्क को मजबूती से रखने के लिए कहा है। आईसीसी में पाकिस्तान के हालात और खिलाडिय़ों की सुरक्षा की अहमियत बताने के लिए भी कहा गया है।
वनडे वल्र्ड कप के लिए भारत आई थी पाक टीम
पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वल्र्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्तूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने सात विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर दो विकेट लिए थे।
2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। तीन टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे।