जेईई-मेन मे पंजाब में सरकारी स्कूलों के बच्चों न बनाया नया रिकॉर्ड
JEE Main Result को लेकर CM Mann का पहला बयान आया सामने
कुल इतने विद्यार्थी हुए पास
चंडीगढ, 1 मई (विश्ववार्ता)नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में इजीनियरिंग प्रवेश के लिए आयोजित जेईई-मेन परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमें पंजाब के सरकारी स्कूलों के कुल 158 छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में भाग लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिजल्ट में 56 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें से 2 छात्र पंजाब से हैं और एक छात्र चंडीगढ़ से है।
इस अद्भुत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही है और हम राज्य के सरकारी स्कूलों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रहे हैं।
सिर्फ मोहाली से कुल 23 बच्चों ने JEE Main की परीक्षा पास की है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहे जालंधर के कुल 22 बच्चे जबकि तीसरे स्थान पर फिरोजपुर और लुधियाना जिलों के 20-20 बच्चों ने JEE Main की परीक्षा पास की है। मान सरकार के प्रयासों से प्रदेश में सरकारी स्कूलों की सूरत बदल गई है।
जेईई मेन का मतलब संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य है। यह भारत में सबसे प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा संचालित, यह भारत भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है।