जून का यह महीना होने वाला है बेहद खास
केंद्र मे किसकी सरकार होगी सरकार?, किसके सिर पर होगा टी-20 का ताज
जून महीने मे कौन कौन से है खास दिवस
पढिये पूरी खबर और भी क्या क्या है खास जून महीने मे
चंडीगढ़, 2 जून (विश्ववार्ता): जून 2024 महीने की पहली तारिख को 18वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब 4 जून को ही केंद्र मे किसकी सरकार आयेगी का परिणाम भी आ जायेगा। लेकिन इसके साथ साथ जून महीने मे और भी बहुत कुछ होने वाला है जिसमे खेल जगत से लेकर, बिजनेस, पढाई से संबधित पेपर, बडे बडे उद्योगपतियो और सेलीब्रेटीज के जन्मदिन से जून महीना और खास होने वाला है तो चलिये हम आपको बताते है कि जून महीने मे क्या क्या होगा।
क्रिकेट खेल प्र्रेमियों के लिए खास है जून महीना क्योकि इसमे जून के अंत मे 29 जून को टी-20 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
आज यानि की 2 जून अरुणाचल, सिक्किम विधानसभा के परिणाम आयेगें।
4 जून लोकसभा चुनाव परिणाम
3 जून छह ग्रह एक सीध में होंगे
14 जून निशुल्क आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख
जून के प्रमुख दिवस
1 जून विश्व दुग्ध दिवस, ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स
3 जून विश्व साइकिल दिवस,5 जून विश्व पर्यावरण दिवस,7 जून विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस,14 जून विश्व रक्तदाता दिवस,16 जून फादर्स डे,21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, विश्व संगीत दिवस,27 जून विश्व मधुमेह दिवस
जन्मदिन
19 जून राहुल गांधी, 24 जून गौतम अदाणी
प्रमुख परीक्षाएं
16 जून यूपीएससी प्रीलिम्स, 18 जून यूजीसी-नेट
बिजनेस इवेंट
3 जून एफएंडओ ट्रेडिंग नियम बदलेंगे, 10-14 जून एपल डेवलपर इवेंट, 30 जून डीमैट, म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन की आखिरी तारीख, 5-7 जून रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होगी
स्पोट्र्स इवेंट
1 जून चैम्पियंस लीग (फुटबॉल) फाइ.,1 जून से आईसीसी टी 20 वल्र्ड कप, अमेरिका/वेस्ट इंडीज, 9 जून भारत पाक टी20 मैच
11 जून से ऑस्ट्रेलियन ओपन (बैडमिंटन),12 जून भारत अमेरिका टी20 मैच, 14 जून से यूरो कप (फुटबॉल) शुरू, जर्मनी
18-23 जून आर्चरी वल्र्ड कप स्टेज-3,20 जून से कोपा अमेरिका (फुटबॉल) शुरू, 29 जून टी20 वल्र्ड कप फाइनल, 29 जून से टूर डि फ्रांस, इटली/फ्रांस
नई फिल्म रिलीज
7 जून हमारे बारह; अन्नू कपूर मुंज्या; अभय वर्मा, शरवरी वाघ फूली; अविनाश ध्यानी बजरंग और अली; सचिन पारीख
14 जून चंदू चैम्पियन; कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, विजय राज
21 जून इश्क विश्क रिबाउंड; पश्मीना रोशन
27 जून कल्कि 2898 एडी; प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण