जीरकपुर मे दर्दनाक सडक हादसा, मां के साथ जा रही मासूम पर मौत ने मारा छपटा
ट्रक चालक को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंडीगढ, 7 मई (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ के जीरकपुर से एक दर्दनाक सडक़ हादसा सामने आया है। चंडीगढ़-अंबाला रोड पर स्थित गुलिस्तान पैलेस के सामने आज सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक चालक ने स्कूल जा रही 12 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिससे अनन्या नामक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा चला रही मृतक मां भी घायल हो गई, लेकिन वह खतरे से बाहर है।
जहां सातवीं क्लास में पढऩे वाली 12 वर्ष की लडक़ी एक्टिवा पर सवार होकर अपनी मां के साथ स्कूल जा रही थी इसी दौरान सिंहपूरा लाइटों के पास एक ट्रक वाले ने बुरी तरह कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 12 वर्षी लडक़ी की मां को भी काफी चोटें लगी हैं। जिनको डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही दुर्घटना में मरने वाली 12 वर्षी लडक़ी पहचान नाम अनन्या प्रीत कॉलोनी जीरकपुर की निवासी के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक ने बताया कि वह बद्दी से अंबाला सरिया छोडऩे जा रहा था। मोड़ होने के कारण उसे एक्टिवा दिखाई नहीं दिया और हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।