जिम्बाब्वे मे भारतीय टीम हुई बड़े उलटफेर का शिकार
जिम्बाब्वे ने भारत को हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई महत्वपूर्ण बढ़त
चंडीगढ 7 जुलाई (विश्ववार्ता) जिम्बाब्वे ने हरारे के हरारे स्पोट्र्स क्लब स्टेडियम में भारत को 13 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. यह इस साल भारत की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय हार है. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रन ही बना पाई और मैच हार गई. भारत के लिए इस मैच में आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 तो आवेश खान ने 16 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और तेंदई चतारा ने 3-3 विकेट हासिल किए. बता दें, इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने हरारे में हो रहे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य दिया है. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी इस मैच में लडख़ड़ा गई. टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज क्लाइव मडांडे रहे, जिन्होंने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 2, जबकि आवेश खान और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा