जालंधर वैस्ट हलके उपचुनाव : आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत आज आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल
आज नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारिख
चंडीगढ, 21 जून (विश्ववार्ता): पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारिख है। जालंधर वैस्ट हलके से उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से आज मोहिंदर भगत नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि जी व भगत कबीर जी मंदिर में माथा टेक कर सुबह 11 बजे लाव-लश्कर के साथ नामांकन करेंगे। 21 जून को आम आदमी पार्टी के जालंधर पश्चिम से उम्मीदवार मोहिंदर भगत पहले सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि मंदिर बस्ती शेख में माथा टेकेंगे, तत्पश्चात सत्गुरु भगत कबीर मंदिर भार्गव कैंप में 10:30 बजे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेकर पुडा काम्पलैक्स पहुंचेंगे।
वही कल 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शीतल अंगुराल, श्रीमोणी अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के रूप में सरबजीत सिंह, बसपा के उम्मीदवार के रूप में बिंदर कुमार, राष्ट्रीय एकता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इकबाल चंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार भगत, नीटू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले तीन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करवाए थे, जिसके साथ ही अब तक 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अंजू अंगुराल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि कल 21 जून को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
बतां दे कि विधायक शीतल अंगुराल पहले भाजपा में ही थे। 2019 में शीतल अंगुराल ने भाजपा-अकाली दल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी। 2022 में शीतल भाजपा को अलविदा कहकर आप में आ गए। आप की तरफ से विधायक बन गए। इसके बाद लोकसभा चुनाव से कुछ पहले वे फिर भाजपा में शामिल हो गए और इस्तीफा दे दिया। हालांकि मतदान के बाद अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था लेकिन उससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने इस्तीफा मंजूर कर लिया। विधानसभा सचिव की ओर से पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी को भी इस संदर्भ में नोटिफिकेशन की कॉपी भेजी गई थी जिसमें जालंधर पश्चिमी-34 नंबर सीट को 30 मई, 2024 से खाली दिखाया गया था।