जालंधर में उपचुनाव के लिए शीतल अंगुराल ने भरा नामांकन
वेस्ट हलके में निकाला रोड शो
पढिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
चंडीगढ, 20 जून (विश्ववार्ता) जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आज अपना नामांकन पत्र भरा दिया।। रिटर्निगर ऑफिस अलका कालिया ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल का नामांकन लिया। नामांकन पत्र भरने से पहले शीतल अंगुराल ने वेस्ट हलके में रोड शो निकाला। इस दौरान शीतल अंगुराल के साथ पूर्व सांसद सुशील रिंकू, मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
शीतल अग्रवाल के नामांकन पत्र दाखिल करवाने के समय नीटू शटरां वाला भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाने पहुंच गया।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
विधायक शीतल अंगुराल पहले भाजपा में ही थे। 2019 में शीतल अंगुराल ने भाजपा-अकाली दल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी। 2022 में शीतल भाजपा को अलविदा कहकर आप में आ गए। आप की तरफ से विधायक बन गए। इसके बाद लोकसभा चुनाव से कुछ पहले वे फिर भाजपा में शामिल हो गए और इस्तीफा दे दिया। हालांकि मतदान के बाद अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था लेकिन उससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने इस्तीफा मंजूर कर लिया। विधानसभा सचिव की ओर से पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी को भी इस संदर्भ में नोटिफिकेशन की कॉपी भेजी गई थी जिसमें जालंधर पश्चिमी-34 नंबर सीट को 30 मई, 2024 से खाली दिखाया गया था।