जालंधर पश्चिम उपचुनाव मे आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत
सीएम भगवंत मान की मेहनत लाई रंग
चल गया आप का झाड़ू, मोहिंदर भगत भारी मतों से विजयी
जीत के बाद आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शीतल अंगुराल और सुशील कुमार रिंकू पर साधा जमकर निशाना
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) जालंधर पश्चिम उपचुनाव परिणाम – आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट जीत ली है। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. पंजाब की जालंधर (पश्चिम) सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर भगत ने जीत हासिल की है. [महिंदर भगत 37325 वोटों से जीते।] महिंदर भगत, जो अप्रैल 2023 में भाजपा छोडक़र आप में शामिल हो गए, इस निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार भाजपा विधायक रहे और 2007-2017 तक कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया। पंजाब के एकमात्र विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती 15 उम्मीदवारों के साथ शुरू हुई। मतदान बुधवार को हुआ था और 54.98 फीसदी मतदान हुआ था. जालंधर पश्चिम (रखवां) विधानसभा क्षेत्र, जो दोआबा क्षेत्र में दलितों का गढ़ है, में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच बहुआयामी मुकाबला देखा गया।
इस सीट को जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही थीं. आखिरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान की मेहनत रंग लाई और पार्टी ने जालंधर सीट जीत ली है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी को जालंधर लोकसभा सीट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, पार्टी उम्मीदवारों को करीब 15 हजार वोट ही मिल सके. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा सीट जीती। आज के नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. जबकि अकाली दल आपसी झगड़ों के कारण पीछे रह गया. जिसका खामियाजा बहुजन समाज पार्टी को भी भुगतना पड़ा. यहां से बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं.
जीत के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि…”इन दोनों भाइयों से हम क्या सीखते हैं? ्र्रक्क को धोखा देने वाले की राजनीति खत्म हो गई है. याद कीजिए जो लोग ्र्रक्क से बीजेपी में गए उनका क्या हुआ.
एक हैं रिंकू, जो आप के सांसद थे.
दूसरी हैं शीतल, जो आप विधायक थीं।