जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप के मोहिंदर भगत जीत की तरफ बढ़े
मोहिंदर भगत और आप के कार्यकर्त्ताओं में जश्न का माहौल
वोटों की गिनती जारी
छठे राउंड तक के नतीजे आये सामने
आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता)वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव के वोटों को गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। जालंधर में जीत किसकी होगी यह आज दोपहर तक पता चल जाएगा। अब तक के रुझानों की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं.
इस सीट पर दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी, जिसके बाद कोई एक भाग्यशाली उम्मीदवार ही वैस्ट हलका का विधायक बनेगा। अब तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत की लीड लगातार बरकरार है जबकि कांग्रेस की सुरिंदर कौर दूसरे और तीसरे नंबर पर भाजपा के शीतल अंगुराल चल रहे है। वहीं अकाली दल की सुरजीत कौर को सिर्फ 303 वोट जबकि BSP के बिंदर कुमार को 482 मत मिले है। वहीं नोटा को 203 लोगों ने चुना है। वहीं मोहिंदर भगत और आप के कार्यकर्त्ताओं में जश्न का माहौल है।
बारहवें राउंड में आप के मोहिंदर भगत के 50732 मत ले चुके हैं। भाजपा के शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर हैं और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर हैं।