जालंधर के बस्तियात इलाके में रंजिश, युवक की चाकू से गोदकर हत्या
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) जालंधर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के बस्तियात इलाके में रात रंजिशन एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
घटना जालंधर के बस्ती शेख के मोहल्ला चाय आम की है जब युवक अंकित मोटरसाइकिल से अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी को दवाई दिलाने ले जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया। तेजधार हथियारों से बदमाशों ने करीब 17 बार युवक के सिर, पीठ और पेट में वार किए। । थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने करण मल्ली, सोनू, अजय, सन्नी सहित 6 के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।