जालंधर उपचुनाव को लेकर पंजाब की सियासत मे हुआ नाटकीय शो
शिअद उम्मीदवार आप मे शामिल होने के कुछ घंटो बाद फिर शिअद मे लौटे
कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने थामा आप पार्टी का दामन
चंडीगढ 2 जुलाई (विश्ववार्ता) जालंधर उपचुनाव को लेकर पंजाब की सियासत पूरी तरह से गर्माई हुई है जबकि मानसून ने सूबे मे दस्तक दे दी है। जालंधर सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना इससे पहले घटनाओं के नाटकीय मोड़ भी सामने आ रहे है। कल सुबह आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं शिअद उम्मीदवार सुरजीत कौर शाम को एक बार फिर वापिस शिअद में आ गईं। उन्होंने कहा कि वे शिअद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। अकाली दल की बागी नेता बीबी जागीर कौर और गुरप्रताप सिंह वडाला ने सुरजीत कौर को फिर से पार्टी में शामिल कराया।
सुरजीत कौर मंगलवार दोपहर अचानक आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। उन्होंने सीएम भगवंत मान से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया, जिसके बाद सीएम ने जालंधर स्थित अपने घर पर उनका पार्टी में स्वागत किया। सुरजीत कौर को पार्टी में शामिल कराने के बाद सीएम मान ने कहा कि वे बहनजी (सुरजीत कौर) को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी देंगे। हम सुरजीत कौर को सरकार में किसी भी स्तर पर जगह देंगे।सुरजीत कौर ने सुखबीर बादल की अगुआई वाले शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया था। आम आदमी पार्टी ने यहां से पूर्व भाजपा मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा है।