जालंधर उपचुनाव को लेकर पंजाब की सियासत गर्माई
अकाली दल ने चुनाव मे दिया बसपा को समर्थन
पंजाब सीएम मान ने बादल को लिया निशाने पर
चंडीगढ़, 27 जून (विश्ववार्ता) जालंधर उपचुनाव को लेकर पंजाब की सियासत पूरी तरह से गर्मा गई है और पपंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवार सुरजीत कौर का समर्थन ना देने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में अकाली दल की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने इसकी जानकारी दी।
दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बिंदर कुमार का समर्थन करने के लिए कहा है. वरिष्ठ अकाली नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने सुरजीत कौर से उपचुनाव नहीं लडऩे का अनुरोध किया है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जुलाई थी. सुरजीत कौर को पहले ही स््रष्ठ चुनाव चिह्न आवंटित किया जा चुका है और वह उन 15 उम्मीदवारों में शामिल थीं, जो उपचुनाव के लिए मैदान में बचे थे।
अकाली दल की जालंधर जिला इकाई के प्रमुख (शहरी) कुलवंत सिंह ने कहा था कि सुरजीत कौर से समर्थन वापस लेने का फैसला पार्टी प्रमुख बादल से सलाह के बाद लिया गया. आम आदमी पार्टी से शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद ये इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. अब शीतल अंगुराल बीजेपी से उम्मीदवार हैं।
वही जालंधर उपचुनाव में अकाली दल द्वारा बसपा को समर्थन दिए जाने पर सी.एम. मान ने सुखबीर बादल को निशाने पर लिया है। सी.एम. मान ने एक टवीट के जरिए कहा है कि अकाली दल बादल की हालत देखो…. तकड़ी किसी और उम्मीदवार के पास…. सुखबीर बादल किसी अन्य के हक में…… लोगों को भेड़-बकरियां समझ रखा है इन्होंने…… सुखबीर बादल जी आप बसपा के हक में जालंधर रैलियां करोगे .??? बिल्कुल भी नहीं…. रब्ब बड़ा बलवान है।
जिक्रयोग्य है कि अकाली दल में गत दिवस यह खबर सामने आई थी कि अकाली दल ने जालंधर वेस्ट उच चुनाव की उम्मीदवार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। सुरजीत कौर से अकाली ने खुद को अलग कर लिया है। वहीं अब सुखबीर बादल द्वारा बसपा को समर्थन देने की बात कही जा रही है, जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने टवीट के जरिए सुखबीर बादल को निशाने पर लिया है।