जानलेवा गर्मी से मिली कुछ राहत, पहाड से लेेकर मैदानी इलाको मे तब मौसम ने ली करवट
बूंदाबांदी से बदला मौसम, लोगो ने राहत की सांस
बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट
चंडीगढ, 20 जून (विश्ववार्ता): दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा मे जानलेवा गर्मी से लोगो को कुछ राहत मिली है लगातार एक महीने से अधिक समय से प्रचंड गर्मी और लू से जूझ रहे लोगो को देर रात राहत की बंूदों ने लोगो की जान मे जान डाल दी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में बारिश-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।
रात करीब 10 बजे से मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जिससे तापमान में कुछ कमी आई है। वैसे, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला है।
विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, जिससे दो दिनों तक राहत मिल सकती है। हालांकि, इससे पहले पूरे उत्तर भारत में बारिश न होने से गर्मी की स्थिति जानलेवा बनी रही। यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को भीषण गर्मी से 91 मौतों की खबर है, जबकि दिल्ली में लू व तेज गर्मी से 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और अन्य उच्च चोटियों पर दोपहर बाद से झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश से आसपास के निचले क्षेत्रों में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऊखीमठ और आसपास के क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई, जहां शाम तक लगभग 40 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, पहाड़ों के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई है. इससे पर्वतीय क्षेत्रों में एक ताजगी का अनुभव हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है.
मैदानी क्षेत्रों में भी राहत की संभावना
वहीं मौसम के इस बदलाव से मैदानी क्षेत्रों में भी राहत की संभावना बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में मैदानी क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर के आसार हैं.