जम्मू में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
एक जवान बलिदान; तीन के घायल होने की सूचना
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। सुरक्षाबल ने पूरा क्षेत्र घेरा हुआ है और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पिछले 35 दिन में डोडा क्षेत्र में यह चौथी मुठभेड़ है। वहीं, सोमवार को जम्मू और कठुआ जिले में भी संदिग्ध देखे गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
दूसरी ओर रियासी में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया और ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को डोडा के जंगल में आतंकियों के दल के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते (एसओजी) और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चल रहा है।
बता दें कि इसके पास ही शियाधार क्षेत्र है और यहां रविवार को ही चौंड माता की यात्रा समाप्त हुई है। इस क्षेत्र से कुछ दूरी पर लाल द्रमण क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, लेकिन तीन दिनों के तलाशी अभियान के बाद भी सुरक्षाबलों को कोई कामयाबी नहीं मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का वही समूह भागकर इस क्षेत्र में है।