जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
देखें किन नेताओं पर जताया भरोसा
चंडीगढ़, 27 अगस्त (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. गुलाम अहमद मीर को दूरु, जबकि विकार रसूल वानी को बनिहाल से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
त्राल से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, दूरू से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज़, डोडा वेस्ट से डॉ. प्रदीप कुमार भगत, बनिहाल से विकार रसूल वान को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच आज ही सीटों का बंटवारा हुआ है।नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट गठबंधन की तरफ से छोड़ी गई है. वहीं 5 सीटों पर दोनों दलों की ओर से दोस्ताना संघर्ष की बात कही गई है।