जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला
इतने लोगो की मौत से मचा हडकंप
चंडीगढ, 10 जून: (विश्ववार्ता)जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को निशाना बनाया है। इस बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के भी लगी। बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।
शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया।
इस हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत की सूचना हैष 15 से 20 के करीब श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बस शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा की तरफ लौट रही थी। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।
वहीं इस घटना को लेकर सवाल उठ रहा है कि मोदी के तीसरी बार शपथ लेते ही इतनी बड़ी घटना हो गई है… तो आने वाले समय मे कितनी घटनाएं होंगी… वही सरकार कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है… जिसका अंदाजा आप पिछले हमलो को देखकर लगा सकते हैं… जिसमें पुलवामा हमला एक है… जिसका आज तक पता नहीं चल सका कि इतनी बड़ी आतंकी घटना कैसे हुई… और उसके पीछे किसका हाथ था… बता दें कि देश की सुरक्षा एजेंसिया मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर व्यस्त थी… उधर रियासी के शिवखोरी से दर्शन कर… वैष्णो देवी दर्शन करने जा रही यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हो गया है…. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई…. बता दें कि देश की नजर नरेंद्र मोदी के शपथ पर थी… उधर आतंकियों ने योजना बनाकर बस को निशाना बनाया और बस पर ताबड़तोड़ फाइरिंग कर दिया… वहीं हमले के बाद बस गहरी खाईं में गिर गई… और 7 लोगों की मौत हो गई… वहीं तीन यात्रियों की मौत आतंकियों की गोली लगने से हुई है…
आपको बता दें कि रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण दस लोगों की मौत हो गई है…. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी….. यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी…. वहीं अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है…. घटना की जानकारी मिलने के बादद राहत कार्य़ शुरू किया गया… और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई….