जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी
सेना का अधिकारी शहीद..
चंडीगढ, 14 अगस्त (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए और चार आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, कैप्टन डोडा के अस्सर के शिवगढ़ धार में अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। अधिकारियों के हवाले से बताया कि शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को ट्रैक करने के लिए एक संयुक्त टीम द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान घने जंगल वाले इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। अस्सर में एक नदी में छिपे आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद निकटवर्ती उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल से डोडा में घुस आए।
सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है। इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है। इसके साथ ही तीन बैग भी जब्त किए गए हैं। वहीं, तलाशी दल का नेतृत्व करते समय सेना के एक अधिकारी के घायल होने की भी सूचना मिली है। 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन बलिदान हो गए हैं।