जगराओं में किसानों की महापंचायत आज
महापंचायत में हजारों किसान पहुंचेंगे जगरांव
चंडीगढ, 21 मई (विश्ववार्ता) जगराओं में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ चल रहे विरोध समेत दूसरी पार्टियों से सवाल जवाब व अन्य सभी मुद्दों को लेकर आज 21 मई होने वाली महापंचायत की तैयारियां पूरी हो गई है। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में होने वाली महापंचायत में हजारों किसान जगरांव पहुंचेंगे।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए किसान संगठन उनके विरोध के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। दाना मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान-मजदूर महापंचायत में मुख्य रूप से हरिंद्र सिंह लक्खोवाल, रामिन्द्र सिंह पटियाला, जगमोहन सिंह पटियाला, अंग्रेज सिंह, मुकेश चंद्र आदि सीनियर नेता पहुंचेंगे।बतां दे कि कल ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के हस्तक्षेप के बाद लोगों को हो रही कई कठिनाइयों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने किसानों से रेल अवरोध हटाने को कहा था जिसके बाद इसे हटा दिया गया। पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू में किसानों ने रेलवे स्टेशन से 34 दिनों से चले आ रहे अपने ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला लिया है। आज किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया, जिसके कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और उनके मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा। हरियाणा पुलिस से किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसान शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे।।
एक महीने से शंभू रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेल रोको आंदोलन के बारे में किसान नेता सुरजीत सिंह फुल ने बताया कि सोमवार शाम से तुरंत प्रभाव से किसान शंभू रेलवे स्टेशन और रेल ट्रैकों से उठ जाएंगे। अपने साथी किसानों की रिहाई को लेकर आने वाले दिनों में पंजाब और हरियाणा के भाजपा नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा।
23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटियाला में चुनावी सभा करने के बारे में किसान नेता सुखजीत सिंह खैरा और सुरजीत फूल ने बताया कि अपनी कॉल के अनुसार किसान सांविधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल करेंगे और उनसे पूछेंगे कि आखिर क्यों उन्होंने किसानों के साथ पिछले आंदोलन में छल कपट किया और झूठ बोला।