छुट्टियों मे घर बैठे नई मूवीजं का उठाईये आनंद
‘मैदान’ में उतरेंगी ये फिल्में सीरीज, ‘गुनाह’ के बाद घर आएगी खुशियों की ‘गुल्लक’
चंडीगढ, 8 जून: (विश्ववार्ता) एक तरफ भीषण गर्मी के मौसम मे कही बाहर जाने का मन ही नह ी करता वही स्कूलो मे बच्चो की छुट्टियों होने के कारण आप घर पर बोर नही हो सकते क्योकि कई लोग घर पर बैठकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। अब उन लोगों के लिए जून का पहला हफ्ता धमाकेदार रहा चलिए आपको बताते हैं कि जून के पहले हफ्ते में कौन सी फिल्में और सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएंगी।
3 लीजेंड ऑफ हनुमान
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ भगवान हनुमान की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है और बताती है कि कैसे वे अंधकार के बीच लोगों के बीच एक उम्मीद की किरण बन गए हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे भगवान महादेव भगवान राम की सेवा करने के लिए हनुमान के रूप में अवतरित हुए। इसका चौथा सीजन 5 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा।
मैदान
मैदान एक स्पोट्र्स ड्रामा फिल्म है, जो फुटबॉल के खेल पर बनी है। फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है। अजय फिल्म में महान कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते नजर आए हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जून को धमाल मचाने के लिए तैयार है।
बड़े मियां छोटे मियां
बड़े मियां छोटे मियां’ एक ऐसे सैनिक दल पर आधारित है, जो भारत को नष्ट करने की चाहत रखने वाले एक नकाबपोश बदमाश से चोरी किया गया हथियार बरामद करते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ब्लैकआउट
‘ब्लैकआउट’ एक क्राइम रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुणे में एक रात झूठ, लालच और दुर्भाग्य की दुनिया में फंस जाता है। फिल्म में विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘ब्लैकआउट’ 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।