पुंछ में शहीद हुए छिंदवाड़ा के बेटे का आज अंतिम संस्कार
छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने श्रद्धांजलि दी
चंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता) जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना पर हुए आतंकी हमले के बलिदानी छिंदवाड़ा निवासी कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े का पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा लाया गया था जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उन्हें गार्ड का आनर दिया। उन्होंने बलिदानी विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की।
इसी कड़ी में शहीद का पार्थिव शरीर आज सुबह नागपुर से सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए पार्थिव देह इमलीखेड़ा हवाई पट्टी छिंदवाड़ा पर लाया गया। पार्थिव देह पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की, उन्होंने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये राज्य शासन की ओर से देने की बात कही।