चुभती जलती गर्मी अभी जारी, गर्मियां की छुट्टियां हुई खत्म, सूबे मे आज से खुल रहे है स्कूल
जानिये आज किस समय खुलेगें स्कूल
चंडीगढ़, 1 जुलाई (विश्ववार्ता) चुभती जलती गर्मी अभी भी जारी है और आज से पंजाब भर मे स्कूल खुल रहे है। स्कूलों के खुलने का समय पहले की तरह ही 8 से 2 बजे तक का ही रहेगा, क्योंकि सरकार की तरफ से अभी तक समय से संबंधित कोई भी तबदीली नहीं की गई है। मौसम विभाग की तरफ से सूबे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, हो सकता है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां की जाएं।
पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सूबे के समूह स्कूलों में छुट्टियों का एलान किया गया था। यह छुट्टियां मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई थी। गर्मी की चेतावनी और बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य के समूह सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक छुट्टियां की गई थी।
करीब 41 दिनों की गर्मियों की छुट्टियों के बाद जिले के प्राइवेट और सरकारी स्कूल सोमवार से फिर से खुलने वाले हैं। सरकारी स्कूलों में, स्कूल प्रमुखों को कई पत्र जारी करके सभी जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं, निजी स्कूलों में छुट्टियों के बाद का पहला दिन ही एग्जाम-डे होगा।
जिले के लगभग सभी स्कूलों में आज से यानि की 1 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। स्कूलों ने छुट्टियों से पहले ही स्टूडेंट्स को परीक्षा का शेड्यूल दे दिया था। अब, छुट्टियों के आखिरी दिनों में बच्चे मस्ती करने के बजाय अपने घरों या ट्यूशन सेंटरों पर नई क्लास की पहली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
पंजाब सरकार ने मई में ही जब तापमान 48 डिग्री पहुंच गया था, तो बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टियां करने का आदेश जारी कर दिया था। जब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए थे, तो कई स्कूलों में मई की परीक्षाएं चल रही थीं और कई स्कूलों में अभी शुरू भी नहीं हुई थीं। इस कारण, स्कूलों ने तय किया कि वे छुट्टियों के बाद ही परीक्षाएं कराएंगे। अब, सोमवार से जब बच्चे स्कूल लौटेंगे, तो कक्षाएं शुरू होने से पहले एग्जाम देंगे।