चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मार डालने की धमकी
आरक्षण पर फैसले से नाराज था शख्स
चंडीगढ, 6 अगस्त (विश्ववार्ता) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मार डालने की धमकी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से आगबबूला हुए एक शख्स ने CJI को धमकी दी है। उक्त शख्स ने सोशल मीडिया पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने के संबंध में पोस्ट लिखी और शेयर की. वहीं सीजेआई को लेकर इस प्रकार की धमकी सामने आने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी शख्स के खिलाफ आगे की कड़ी कार्रवाई कर रही है। आरोपी शख्स की पहचान मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले पंकज अतुलकर के रूप में हुई है। आरोपी ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में मुख्य न्यायाधीश को फेसबुक पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी है।
दरअसल, एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बहुत बड़ा फैसला सुनाया था। चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सात जजों की संविधान पीठ ने SC-ST कोटे के भीतर कोटे को मंजूरी दे दी थी। इस फैसले को लेकर कई लोगों ने विरोध जताया। राजनीति से जुड़े कुछ लोग भी फैसले को लेकर विरोध में नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर बहस लगातार छिड़ी हुई है। जहां इस सबके बीच मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले पंकज अतुलकर ने फेसबुक पर सीजेआई को सीधा धमकाने का मन बना लिया।
क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि राज्यों को अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है, ताकि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अधिक पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए आरक्षण दिया जा सके।