चीन में आई बाढ़, 30 से अधिक लोग लापता, राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश
10 लाख लोग तूफान से प्रभावित
चंडीगढ, 22 जुलाई (विश्ववार्ता): दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के शिन्हुआ गांव में भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद 30 से अधिक लोग लापता हैं।काउंटी के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार देर रात करीब 02:30 बजे आयी बाढ़ से हानयुआन काउंटी, याआन शहर के गांव में 40 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये और 30 से अधिक लोग लापता हैं। बाढ़ से सडक़, पुल और संचार भी बाधित है। बचाव कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. दक्षिण-पश्चिमी सिंचुआन प्रांत के याआन में भयंकर तूफान आया. बाढ़ के कारण 30 से अधिक लोग लापता हो गए थे. बता दें कि मंगलवार से उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से भारी बारिश हो रही है. जिससे बाढ़ आई गई है. बाढ़ ने इलाके में काफी नुकसान किया है।
इस महीने की शुरुआत में, पूर्वी चीन में लगभग सवा लाख लोगों को निकाला गया था क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई थी और यांग्त्ज़ी और अन्य नदियां उफान पर थीं. सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान ने अनहुई प्रांत में 991,000 निवासियों को प्रभावित किया है, जबकि 242,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
जलवायु परिवर्तन के कारण पहले भी हुए हादसे
जलवायु परिवर्तन, जिसके बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के कारण यह और भी अधिक गंभीर हो गया है, ऐसी चरम मौसमी घटनाओं को अधिक बार-बार तथा अधिक तीव्र बना रहा है। मई में, दक्षिणी चीन में कई दिनों की बारिश के बाद एक राजमार्ग ध्वस्त हो गया, जिसमें 48 लोग मारे गये। वहीं इस माह, पूर्वी चीन के एक कस्बे से एक बवंडर गुजरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, 79 घायल हो गए तथा भारी क्षति हुई।