चीन में तबाही मचा रहा HMPV वायरस
जानिए इसके लक्षण और बचाव
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV के बारे में जारी किया एक अपडेट
चंडीगढ़, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस तेजी से फैल रहा है. यह वायरस खास तौर से बच्चों में देखा जा रहा है । भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में चीन में फैल रहे मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बारे में एक अपडेट जारी किया है। इस वायरस ने चीन में निमोनिया के मामलों को बढ़ा दिया है, लेकिन मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए चिंता की कोई बात नहीं होने की पुष्टि की है। हालांकि, वायरस को लेकर कोई गंभीर खतरे का संकेत नहीं मिला है, और भारत में वायरल संक्रमणों और श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
डॉक्टर अतुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया, “चाइना में मेटान्यूमोवायरस का आउटब्रेक है और सीरियस है, लेकिन हमें ऐसा नहीं लगता कि क्योंकि यहां मेटान्यूमोवायरस एक नार्मल रेस्पिरेटरी वायरस है, जो ज़ुकाम जैसी बीमारी करता है या कुछ लोगों में फ्लू जैसे सिंप्टोम्स हो सकते हैं, खास तौर से ज़्यादा बुजुर्गों और 1 साल से कम वाले बच्चो में, लेकिन यह ऐसी कोई सीरियस बीमारी नहीं है, जिससे बहुत चिंता करने की जरूरत है. सर्दी के दिनों में रेस्पिरेटरी वायरस इन्फेक्शन होते हैं। हमारे अस्पताल और इंस्टीट्यूशंस इसको हैंडल करने के लिए तैयार हैं. बेड्स और ऑक्सीजन की अवैलबलिटी है. इसमें स्पेसिफिक कोई दवाइयां नहीं चाहिए होती हैं क्योंकि इसके अगेंस्ट कोई स्पेसिफिक एंटीवायरल ड्रग नहीं है।