चिलचिलाती गर्मी से उत्तर भारत को जल्द मिलेगी राहत
इस तारिख तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आ जायेगा मानसून
चंडीगढ, 7 जून: (विश्ववार्ता) तपते पूरे उत्तर भारत को अब जल्द ही राहत मिलने लगेगी। 25 जून तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। इस बार मानसून तय समय से चल रहा है। फिलहाल, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत को तर करते हुए मानसूनी बारिश महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से को छू रही है। अगले सप्ताह तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात में भी मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी।
एक दिन पहले केरल में प्रवेश करने वाला मानसून अपनी रफ्तार में है। अगले कुछ घंटों में ही पूर्वोत्तर के राज्यों में पूरी तरह छा गया। शुक्रवार को बंगाल के भी बड़े हिस्से तक पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान केरल में वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आई है, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी है।
अब तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भी बारिश जोर पकड़ने वाली है। इस बार अलनीनो धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और ला नीना आ रहा है, जिसे भारतीय महाद्वीप में वर्षा के लिए अच्छा माना जाता है।
हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की-हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गुरुवार को शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के-हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों के जिला ऊना,सिरमौर, सोलन,बिलासपुर और मंडी के कुछ भागों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. लेकिन प्रदेश में लोगों को अब हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा।