चंडीगढ से अमृतसर जाना हुआ और भी आसान
इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की सीधी उड़ान
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) चंडीगढ से अमृतसर जाना हुआ और भी आसान हो गया है, अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है कि लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मुख्य रख इंडिगो एयरलाइन की ओर से चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की है।
यह फ्लाइट रात को करीब 11:30 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और 12:15 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके बाद यह फ्लाइट रात के 3:15 बजे अमृतसर से उड़ान भर कर सुबह चार बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा करेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने पर विद्यार्थियों, रोजाना हाईकोर्ट जाने वाले लोगो सहित अन्य आम लोगों को भी बेहद फायदा होगा। वहीं पर्यटकों के लिए यह फ्लाइट काफी सुविधाजनक रहेगी।