चंडीगढ मे शराब कारोबारी के घर पर चोरो ने बोला बडा धावा
घर से करीब 35 लाख की नगदी और जेवर चोरी, पुलिस मामले की जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विश्ववार्ता) चंडीगढ मे शराब कारोबारी के घर पर चोरो ने बोला बडा धावा है। रात को घर के दो नौकरों ने पूरे परिवार को खाने में मिलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया और घर से 2 किलो सोना-चांदी की ज्वेलरी और 35 लाख नगद लेकर फरार हो गए।
जानकारी अनुसार पता चला है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में पंजाब हरियाणा के बड़े शराब कारोबारी के घर से लाखों की लूट का मामला सामने आया है। घर के एक नौकर और नौकरानी ने रात को कारोबारी के भाई, एक अन्य नौकरानी और ड्राइवर को नशा मिलाकर खाना खिला दिया।
इसके बाद अरविंद सिंगला की मां ऊषा सिंगला को बंधक बनाकर उनसे सामान के बारे में पूछा। लूट के बाद आरोपी उनके हाथ पैर बांधकर उन्हें बाथरूम में बंद कर गए। उन्होंने किसी तरीके से खुद को खोला और खिडक़ी से बाहर निकल कर बगल के घर के सिक्योरिटी गार्ड को मामले की जानकारी दी। इसके बाद गार्ड ने अरविंद सिंगला को सूचित किया। सूचना मिलते ही सिंगला घर पहुंचे और सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-33 निवासी शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के घर के दो नौकरों ने शुक्रवार रात सिंगला के भाई राकेश सिंगला, नौकरानी और ड्राइवर को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद आरोपियों ने सिंगला की बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर घर से करीब 2 किलो सोना व चांदी की ज्वेलरी, 35 लाख रुपये की नगदी लूट ली।