चंडीगढ मे लंबित मांगो के लिए डाक्टरो ने मनाया काला दिवस
एसोसिएशन के प्रधान की अगुवाई में सभी डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी की
चंडीगढ़, 2 जुलाई (विश्ववार्ता) लंबित मांगों को पूरा कराने को लेकर आंदोलित प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टरों ने डॉक्टर दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया। जल्द ही हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) स्वास्थ्य आंदोलन की आगामी रूपरेखा का ऐलान करेगी। एसोसिएशन के राज्य प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया की अगुवाई में सभी डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी की। डॉ. ख्यालिया का कहना है कि वह पूरे जुलाई माह में इसी प्रकार से विरोध दर्ज कराते रहेंगे, ताकि सरकार का ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं की ओर आकर्षित किया जा सके। एसोसिएशन ने चेताया कि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो वह बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। डॉक्टरों की प्रमुख मांगें स्पेशलिस्ट कैडर और पीजी कोर्स बॉन्ड में कमी और एसएमओ की सीधी भर्ती को रोकने के लिए सेवा नियमों में संशोधन और केंद्रीय सरकारी डॉक्टरों के समान एसीपी, भत्तों का प्रावधान करना है। इसके अलावा एमओ से एसएमओ पदोन्नति भी नहीं हो पा रही है।