चंडीगढ मे बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
पुलिस ने कार्यकर्ताओ को लिया हिरासत में
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ मे बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सडक़ों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में सेक्टर 18/19 लाइट पॉइंट के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ इक्कठा हुई ।
। सभी का कहना है कि चंडीगढ़ का बिजली विभाग प्रॉफिट में है, ऐसे में उसे बेचना बहुत ही गलत फैसला है। इस फैसले को वापस लेने के लिए ही यह राजभवन घेराव किया जा रहा है।