चंडीगढ पीजीआई के कुल इतने हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
14 साल से लंबित मांगे हुई पूरी
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विश्ववार्ता) चंडीगढ पीजीआई मे कार्य कर रहे है कुल 4 हजार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। चंडीगढ पीजीआई ने सेम वर्क सेम पे की वर्षों से लंबित मांग पूरा कर दिया हेै। पीजीआई के इस फैसले से हॉस्पिटल अटेंडेंट्स, सेनिटरी अटेंडेंट्स, सिक्योरिटी और कैटरिंग केटेगिरी के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा और सेम वर्क- सेम पे को लेकर 2010 से लड़ाई लड़ रहे थे।
इस महीने 3 और चार अक्तूबर को हड़ताल के बाद पीजीआई प्रबंधन ने यह आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई थी कि मंत्रालय से बढ़ा हुआ वेतन देने के लिए 46 करोड़ रुपए फंड स्वीकृति कराएंगे। पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने बताया कि वे इस मांग को पूरा कराने के लिए मंत्रालय में तीन बार हेल्थ मिनिस्ट्री दिल्ली गए। शुक्रवार शाम को इस फंड की स्वीकृति मिलने संबंधी पत्र आ गया।