चंडीगढ जीएमसीएच-32 की ओपीडी का समय बदला
अब इस समय से खुलेगी ओपीडी
चंडीगढ, 8 अगस्त (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी का समय बदल गया है। 16 अगस्त से यह नया शेड्यूल लागू किया जाएगा। इस विंटर शेड्यूल के अनुसार अब ओपीडी सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर को 2:00 बजे खत्म हो जाएगी।
अब मरीजों को नए समय सारिणी के अनुसार अस्पताल में आना होगा। प्रशासन की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार जीएमसीएच-32 में ओपीडी पंजीकरण सुबह 8.00 से 11 बजे होगा। इससे पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ओपीडी के रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 7.00 से 10 बजे तक होता था। ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय में एक घंटे का बदलाव किया गया है।
वहीं, अब अस्पताल की तमाम ओपीडी में डॉक्टर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। नए समय सारिणी के अनुसार ही ओपीडी में मरीजों का इलाज होगा। इससे पहले डॉक्टर ओपीडी में आठ बजे से मरीजों को देखना शुरू करते थे, लेकिन अब ओपीडी में इलाज के समय में भी एक घंटे का बदलाव किया गया है।
जीएमसीएच-32 की ओपीडी के रजिस्ट्रेशन और ओपीडी में इलाज के समय में जो बदलाव किए गए हैं वह 16 अगस्त से लागू होंगे। हाल फिलहाल 14 अगस्त तक पुराने समय के अनुसार ही मरीजों को रजिस्ट्रेशन और ओपीडी में आना होगा।