चंडीगढ के गृह सचिव नितिन कुमार यादव आज होगें रिलीव
चंडीगढ, 14 जून (विश्ववार्ता):चंडीगढ़ प्रशासन से आज गृह सचिव नितिन कुमार यादव रिलीव हो जायेंगे। वह केंद्र सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर ज्वाइन करने जा रहे हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने नितिन यादव के सारे चार्ज फाइनेंस सेक्रेटरी विजय कुमार जाड़े को सौंप दिए हैं।