चंडीगढ़ सीबीआई ने एस्टेट ऑफिस के एक क्लर्क को रिश्वत लेने के मामले में दबोचा
चंडीगढ, 23 जुलाई (विश्ववार्ता)पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भ्रष्टाचार में संलिप्त एक सरकारी कर्मचारी को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस में क्लर्क है। आरोपी क्लर्क को सीबीआई ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने ट्रैप लगाकर एस्टेट ऑफिस क्लर्क आरोपी राजकमल को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। राजकमल की गिरफ्तारी एस्टेट ऑफिस के बाहर से ही की गई। जिसके बाद सीबीआई की टीम राजकमल को अपने साथ कार्यालय ले गई। बताया जाता है कि, आरोपी राजकमल ने आम आदमी पार्टी के नेता से दुकान के कुछ बकाया सरकारी पैसों को कम या माफ करने के लिए 1.40 लाख रुपये मांगे थे। जिसके बाद आज पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपये लेते हुए वह पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि, आप नेता ही रिश्वत के इस मामले की शिकायत सीबीआई को दी थी। जिसके बाद आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीबीआई ने पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाया और आरोपी 20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी को लेकर सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है.