चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज
चुनावी साल में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता) आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है. कर्मचारियों और आम जनता के हित में सरकार कई अहम निर्णय ले सकती है. सीएम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु हरियाणा सरकार 58 से 60 साल कर सकती है. हालांकि पिछली कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई निर्णय सरकार नहीं ले पाई थी.
उम्मीद की जा रही है कि सरकार आज होने वाली बैठक में इस पर कोई फैसला ले सकती है. इसके साथ ही बीते दिनों सीएम वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि किए जाने के संकेत दे चुके हैं. इससे इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार चुनावी साल में इसमें भी वृद्धि कर सकती है और कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस पर भी कोई फैसला किया जा सकता है.
बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि सरकार इस महीने के अंत या अगस्त महीने में भी मानसून सत्र बुला सकती है. सीएम नौकरी में सामाजिक आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले पांच नंबर के मामले में कोर्ट के फैसले के बाद इस पर विधानसभा सत्र में ऑर्डिनेंस लाने की बात कह चुके हैं. ऐसे में अगर सत्र पर बुलाया जाता है, तो सरकार इस पर कदम उठा सकती है.