चंडीगढ़ में आज से फिर करवट लेगा मौसम
इस तारिख तक विभाग ने बूंदाबांदी की जताई संभावना
चंडीगढ, 18 अप्रैल (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण आज से मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 20 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं 19 तारीख को कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। 19 और 20 अप्रैल को चंडीगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 20 तारीख के बाद इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा।