चंडीगढ़ में आज भी वकीलों की हड़ताल
वकीलों की ओर चौथे दिन भी नो वर्क डे
चंडीगढ, 26 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के समर्थन में नो वर्क डे रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में आज वकील हाईकोर्ट की किसी भी अदालत में पैरवी के लिए उपस्थित नहीं होंगे। चंडीगढ़ में वकीलों की हड़ताल भी जारी रहेगी। यूटी टेनेंसी एक्ट को लेकर वकीलों का वर्क सस्पेंड थम नहीं ले रहा है।
ऐसे में अधिकतर मामलों में न्यायालय ने तारीख लगाकर अपनी कार्यवाही पूरी कर रहे हैं। वकीलों की ओर चौथे दिन भी नो वर्क डे रखा गया। कोर्ट में हर दिन सिविल, क्रिमिनल, चेक बाउंस, रेट से संबंधित करीब 2.5 हजार मामले आते है। चार दिन से जारी वकीलों के विरोध के चलते करीब दस हजार केस प्रभावित हो चुके हैं।
वकीलों का कहना है कि किराये से जुड़े मामलों पर फैसला लेने की शक्तियां पहले से ही जिला अदालत में अधिकारियों के पास है। इसके अतिरिक्त फैसला लेने की शक्तियां न्यायाधीश के पास है। नए कानून के अनुसार निर्णय लेने की सारी शक्तियां कलेक्टर के पास चली जाएंगी। एसडीएम कोर्ट में इतने केस देखना संभव नहीं होगा।