चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हुआ दर्दनाका हादसा
टॉय ट्रेन पलटने से मासूम बच्चे की मौत से मचा हडकंप
एलांते मॉल में बच्चों को टॉय ट्रेन की सवारी करवाने वाले अभिभावक हो जाये सावधान
चंडीगढ, 25 जून (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन की सवारी का मजा लेने के लिये 10 साल का शहबाज टॉय ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बैठा हुआ था। अचानक टॉय ट्रेन के मुडऩे से वह डिब्बा पलट गया जिसमें शहबाज बैठा हुआ था। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रामगोपाल ने कहा कि पंजाब के नवांशहर के रहने वाले दंपती अपने बच्चे के साथ एलांते मॉल में आए थे. इस दौरान बच्चे ने टॉय ट्रेन में सवारी करने की डिमांड की. लेकिन, जब टॉय ट्रेन की सवारी कर रहा था तो अचानक टॉय ट्रेन पलट गई. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दपंती बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा टॉय ट्रेन को भी जब्त कर लिया गया. 304ए के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना की जांच की जा रही है।
चंडीगढ़ : ं। चंडीगढ़ के एक मॉल से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टॉय ट्रेन की सवारी करना एक बच्चे के जीवन पर भारी पड़ गया। यहां मॉल में टॉय ट्रेन का डिब्बा पलट जाने से उसमें सवारी कर रहे एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात एलांटे मॉल में हुई, जहां यह बच्चा अपने परिवार के साथ घूमने आया था। इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्चे के परिजन गहरे सदमे में हैं।