चंडीगढ़ के इस अस्पताल मे गैस लीक होने से मचा हडकंप
दमकल विभाग ने बडे हादसे से किया बचाव
चंडीगढ, 19 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सैक्टर-16 अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक क्लोरीन गैस लीक हो गई। घटना सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में सुबह 8 बजे घटी है। जानकारी के अनुसार अस्पताल कांप्लेक्स में बने ट्यूबवेल के पास क्लोरीन गैस लीक हुई। इस घटना से भगदड़ मच गई।
इसकी सूचना तुरंत अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी और पी.सी.आई. व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल गैस लीक होने के कारण किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा।
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत क्लोरीन गैस के सिलेंडर को बंद कर दिया और किसी भी तरह के बड़े हादसे से बचाव हो गया।