गुरुग्राम में पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार ,तीन लोगों की मौत
फरीदाबाद में नाले में बहा शख्स
चंडीगढ, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) गुरुग्राम में भारी बारिश के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। बारिश के पानी में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है ये तीनों निजी कंपनी में काम करते थे।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ बिजली का तार टूट कर नीचे सड़क पर गिर गया। इससे पानी में करंट फैल गया। तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।
हरियाणा में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। सूबे में कई जगह हुई बारिश के बाद स्थिति बिगडने लगी है। पिछले 24 घंटे में सूबे के 11 जिलों में खूब बारिश हुई। जिसकी वजह से सड़कों पर एक एक फीट तक पानी भर गया। गुरुग्राम में बारिश की वजह से काफी जलभराव हो गया है। बीती राज यहां भारी बारिश के दौरान पेड़ गिर गया। पेड़ से टकराकर हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गई। जलभराव के कारण बिजली की तारों से आ रहा करंट पूरे पानी में फैल गया जिससे पानी से गुजर रहे 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।
सूबे के फरीदाबाद में बुधवार को देर शाम बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया। यहां जगह जगह सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया जिसके चलते आवाजाही को काफी परेशानी रही। ऐसे में जिले के बल्लभगढ़ में होटल में खाना खाने जा रहा एक शख्स नाले में गिर गया और नाले के तेज बहाव के कारण बह गया। आज यानि गुरुवार की सुबह से पुलिस प्रशासन युवक की जलाश में जुटे हैं, लेकिन युबव का कोई अता पता नहीं लग पाया है। स्थानिय लोगों में इस हादसे को लेकर काफी रोष हैं उनका कहना है कि रात को हादसे की सूचना डायल 112 और स्थानिय पुलिस को दे दी थी बावजूद इसके पुलिस ने बीती रात को युवक को नाले में ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया।