गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को हाईकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
हाईकमान ने आने वाले दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरू
चंडीगढ, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस हाईकमान ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को बडी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को जम्मू कश्मीर की कमान सौंपी गई है।
कांग्रेस ने आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस ने चार राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की।
दरअसल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों में मद्देनजर गुरुवार को महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ गठित की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में हरियाणा, मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र, गिरीश चोडानकर की अगुवाई में झारखंड और सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।
Hon'ble Congress President Shri @kharge has constituted the screening committees for the upcoming assembly elections in Haryana, Maharashtra, Jharkhand, and Jammu and Kashmir, as follows, with immediate effect. pic.twitter.com/QPivfGpl14
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
सुखजिंदर सिंह रंधावा का जन्म 1 फरवरी 1959 को गुरदासपुर के धारीवाल गांव में संतोख सिंह रंधावा के घर हुआ था. रंधावा ने अपनी मैट्रिक की परीक्षा चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल से की. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपना राजनीतिक सफर 2002 में विधानसभा चुनाव से शुरू किया था. उन्होंने फतेहगढ़ चूरी से चुनाव लड़ा और शिरोमणि अकाली दल के निर्मल सिंह काहलों को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. रंधावा उन 42 विधायकों में से एक थे जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल को अवैध घोषित करने के विरोध में इस्तीफा दे दिया था.
सुखजिंदर रंधावा ने डेरा बाबा नानक से 2012, 2017 और 2022 में लगातार 3 बार चुनाव जीता. 2017 में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के सुच्चा सिंह लंगाह को 1,194 वोटों के अंतर से हराया था. सुखजिंदर रंधावा को 60 हजार 385 वोट मिले. 2022 के चुनाव में मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है. यहां सुखजिंदर रंधावा को 52 हजार 555 वोट मिले, जबकि शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रविकरण सिंह काहलों को 52 हजार 89 वोट मिले. रंधावा महज 466 वोटों से चुनाव जीते.