गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें
जानिये अंक तालिका का हाल,गिल-सुदर्शन के शतक के बाद मोहित चमके
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को किसी भी कीमत पर जीत चाहिए थी। वही हार ने चेन्नई के लिए अंतिम चार की राह मुश्किल कर दी है। 12 मैचों में चेन्नई के 12 पॉइंट हैं। लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही मैच में इतने ही पॉइंट हैं। राजस्थान और केकेआर के 16 जबकि हैदराबाद के 14 पॉइंट हैं। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए। चेन्नई ने एक समय 10 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भी चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 196 रनों तक पहुंच गई।
वहीं, चेन्नई की टीम इस हार के साथ भी चौथे स्थान पर बरकरार है। हालांकि, उसके लिए रास्ता अब और भी कठिन हो गया है। चेन्नई के 12 मैचों में 12 अंक हैं। टीम के लिए अगले दोनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं। चेन्नई के साथ दिल्ली और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। आखिर में नेट रन रेट की स्थिति बन सकती है। वहीं, अब बेंगलुरु और गुजरात की टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, गुजरात के अगले दो मैच 13 मई को कोलकाता के खिलाफ अहमदाबाद में और 16 मई को सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद में हैं। वहीं, चेन्नई का अगला मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में है। वहीं, उन्हें 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चिन्नास्वामी में भिड़ना है।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बनाए रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरी ओर सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. गिल-सुदर्शन IPL के इतिहास में ऐसी तीसरी जोड़ी है, जिसने मैच की एक पारी में शतक लगाए हों. इसके अलावा गिल और सुदर्शन ने IPL के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े. उनसे पहले 2022 में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप की थी.