गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने की घटना आई सामने
हादसे में बच्चों समेत 27 की मौत से देश मे शोक की लहर
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक
चंडीगढ, 26 मई (विश्ववार्ता)गुजरात के राजकोट शहर मे शनिवार का दिन काल बनकर आया और कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में भीषण आग के ताडंव ने अपने आगोश मे 12 बच्चों समेत 27 लोगों का लील लिया। जबकि 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।। अग्निकांड में अभी सात लापता हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढऩे की आशंका है। टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान मुश्किल है। ऐसे डीएनए टेस्ट के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है, जिन्होंने अपने छोटे बच्चों और प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से बचाए गए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गेम जोन में लगे एक एसी में जोरदार धमाका हुआ. एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद फेब्रिकेशन में आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से फैलती गई. काले धुएं का गुबार कई मीटर की ऊंचाई तक दिखाई दिया. इसके बाद गेम जोन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरे गेम जोन परिसर में आग फैल गई. आग और धुएं से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई. यह हादसा काफी भयावह था।
कई लोग गंभीर रूप से झुलसे
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गेम जोन में आग लगने के बाद एक किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा गया. गेम जोन परिसर से आग की लपटें निकलने लगी. आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है. अब तक 12 बच्चों समेत कुल 24 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि गेम जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नाम के व्यक्ति के पास है. हम उसके खिलाफ लापरवाही और इससे हुई मौत का केस दर्ज करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 24 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इनमें से 12 बच्चों के शव शामिल हैं. गंभी रूप से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजकोट अग्निकांड पर गहरा दुख जताया। पीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की। उनसे बचाव और राहत प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है। कुछ समय पहले टेलीफोन पर हुई बातचीत में, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।