गर्मी के बढते कहर को देखते हुए अब इस राज्य ने बढाई स्कूलो मे छुट्टियां
शिक्षा मंत्री के आदेश पर लिया गया फैसला
चंडीगढ, 17 जून (विश्वकप):देश मे इस समय गर्मी के कहर ने जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। गर्मी के बढते कहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी हैं। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण विभाग ने फैसला लिया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मानसून नहीं पहुंचने की वजह से गर्मी अपने चरम पर है। कई क्षेत्र में लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट में कहा कि राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गई हैं। राज्य में पहले स्कूल 18 जून से प्रारम्भ होना था परंतु मानसून की देरी और प्रदेश में बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टियां 25 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।