गत दिनो चंडीगढ मे युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले मे पुलिस ने पड़ोसी को दबोचा
पढिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ, 14 अप्रैल: (विश्ववार्ता) सेक्टर में 20 स्थिर सनसि टी सोसायटी के पीछे जंगल में पेड़ पर लटकी मिली युवती ए मानले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कथित पड़ोसी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ही युवती की आत्महत्या को वारदात बताकर पीडि़त भाई सहित पुलिस जांच को भी भटकाने की कोशिश की थी। ये खुलासा मृतका और आरोपी के मोबाइल की जांच से सामने आया।
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने पीडि़त भाई की स्टेटमेंट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की छानबीन की। देर रात तक चली जांच में सामने आया कि जंगल में बहन को ढूंढने गए भाई को आरोपी ने ही गलत जानकारी दी और चार लडक़ों पर युवती के साथ गलत हरकत करने के आरोप लगा कर सच को दबाना चाहा लेकिन पुलिस तफ्तीश में खुलासा होते ही मामले का सारा सच बाहर आ गया। गौरतलब है कि युवती के भाई के बयान लेने के बाद पंचकूला पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई। भाई के मुताबिक उसकी बहन सुबह 8 बजे से शाम बजे तक मकान में काम करती थी।
बुधवार शाम को वह ड्यूटी से घर जाने के लिए निकली। कुछ देर के बाद युवती ने भाई को करीब सात बजे फोन किया और बताया कि उसका अपहरण हो गया और उसे जंगल लाकर चार लडक़े उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं। यह सुनते ही भाई घर से परिजनों के साथ बहन को बचाने के लिए दौड़ा। घर से महज तीन से चार मिनट में युवक मौके पर पहुंच गया और पेड़ पर नजर जाते ही सन्न रह गया। वहां उसकी बहन पेड़ से चुन्नी के सहारे फंदे पर लटकी हुई मिली। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्री कौशिक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भाई और बहन के मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर डंप डाटा भी खंगाला जिससे सच बाहर आया। पुलिस ने मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी।