खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3, सीएम भगवंत मान इस जिले में करेंगे उद्घाटन
चंडीगढ़, 29 अगस्त (विश्ववार्ता)पंजाब सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए खेलों के महाकुंभ ‘खेडां वतन पंजाब की’ के तहत इस बार जिला संगरूर को सीजन 3 के तहत इन खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। पंजाब में आज से खेड़ां वतन पंजाब दियां-2024 सीजन 3 के तहत खेल मुकाबलों की शुरुआत की जाएगी। जिला खेल अधिकारी हरपिंदर सिंह ने बताया कि खेड़ां वतन पंजाब दियां के तहत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन की जा रही है।
दो से 4 सितंबर तक चार ब्लाक पटियाला शहर, पातड़ां, शंभू कलां और पटियाला देहाती के मुकाबले कराए जाएंगे। इसमें पटियाला शहर के मुकाबले राजा भलिंदर सिंह खेल स्टेडियम पोलो ग्राउंड में होंगे, जिसके इंचार्ज तेजपाल सिंह हैं। इसी तरह से पातड़ां ब्लाक के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल स्टेडियम घग्गा में होंगे। शंभू कलां ब्लाक के मुकाबले पंजाबी यूनिवर्सिटी कालेज घन्नौर व बहादुरगढ़ स्टेडियम घन्नौर में होंगे। पटियाला देहाती के मुकाबले सरकारी फिजिकल काॅलेज पटियाला में होंगे।