जालंधर में उपचुनाव से पहले आप पार्टी लगातार मजबूत होती हुई
शिरोमणि अकाली दल को लगा बडा झटका
वरिष्ठ अकाली नेता ने थामा आप का दामन
चंडीगढ 7 जुलाई (विश्ववार्ता) जालंधर में उपचुनाव से पहले सूबे मे आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत होती होती जा रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार अकाली दल को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। डॉ. गुरचरण सिंह परमार को ‘आम आदमी पार्टी’ में मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने शामिल करवाया। डॉ. गुरप्रीत कौर उनके आवास पर पहुंचीं और पारिवारिक मैंबरों से मुलाकात की जिनमें परमार की पत्नी रमनजीत कौर और बेटा गुरकरन सिंह भी शामिल थे।
डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा- पश्चिम हलके में उपचुनाव के दौरान पूरे परिवार के आप में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा। गुरचरण सिंह परमार ने 2002 में अकाली दल की टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। मिली जानकारी के अनुसार परमार का पूरा परिवार पिछले 35 सालों से अकाली दल के साथ था। परमार अकाली दल में रहते हुए 1984 के धर्म युद्ध मोर्चा के दौरान जेल गए थे।
2022 के विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम सीट पर आप उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, 1 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले 29 मई को अंगुराल ने स्पीकर से अपना इस्तीफा वापस लेने को कहा था, लेकिन तब तक इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।
इस चुनाव में अंगुराल को भाजपा ने टिकट दिया है। आप ने अकाली-भाजपा सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नीलाल के बेटे मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को टिकट दिया है।