क्रिकेट जगत में शोक की लहर, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का निधन..
जय शाह ने दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ, 22 जून (विश्ववार्ता) क्रिकेट जगत से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और कर्नाटक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में क्रिकेटर ने अपनी अंतिम सांस ली। 16 अक्टूबर 1971 को जन्मे डेविड जॉनसन ने भारत की तरफ से 1990 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था और अपने करियर में कुल 2 ही टेस्ट मैच खेले।
भारत के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर और कर्नाटक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बेंगलुरु में सुबह डेविड जॉनसन ने अपनी अंतिम सांसें ली। 16 अक्टूबर 1971 को जन्मे डेविड जॉनसन ने भारत की तरफ से 1990 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था और अपने करियर में कुल 2 ही टेस्ट मैच खेले।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’
अनिल कुंबले ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपने एक्स पर लिखा, “ये सुनकर काफी दुख हुआ कि मेरे साथी खिलाड़ी डेविड जॉनसन अब नहीं रहे। उनके परिवार वालों को सांत्वना।” जल्दी चल गए ‘