कौन बनेगा भारतीय क्रिकेट टीम का कोच ?
हेड कोच पद के लिए आवेदन की समय सीमा खत्म
चंडीगढ, 29 मई (विश्ववार्ता) भारतीय टीम फिलहाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क में है। टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। क्योंकि जहां एक ओर उम्मीदवारों के लिए आवेदन की टाइम लाइन खत्म हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई और प्रबल दावेदार गौतम गंभीर दोनों ही खामोश नजर आ रहे है। जबकि KKR को IPL जिताने के बाद गौतम गंभीर रेस में सबसे आगे चल रहे है. IPL फाइनल के बाद सचिव जय शाह से गंभीर की मुलाकात भी हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी किसी की ओर से कुछ भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि 30 जून को मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनका समय समाप्त हो जाएगे. ऐसे में एक नया कोच टीम के लिए नए कार्यकाल के साथ कमान संभालेगा. जिसका कार्यकाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक होगा।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। गंभीर आईपीएल 2024 सीजन में विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर थे। हालांकि, उन्होंने भी इस मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई है